सिंघाना में भगवान परशुराम जयंती धूमधामपूर्वक मनाई।

जयपुर,राजस्थान, 22 अप्रेल,2023(राजेश कुमार शर्मा )

राजस्थान राज्य के झुझुनूं जिलांतरगत ऐतिहासिक कस्बे सिंघाना में 22/4/23 को  विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधामपूर्वक मनाने की खबर है।

शिक्षाविद डाक साहब सुरेंद्र शर्मा के वाट्स ऐप प्रेस नोट मुताबिक  भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह  के मुख्य अतिथि सिंघाना की नवनिर्मित नगर पालिका के माननीय अध्यक्ष श्री विजय पांडे थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कैलाश पांडे ने भगवान परशुराम के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री डॉ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम चिरंजीवी तथा मात पितृ भक्त ,पीड़ित मानवता  के रक्षक थे।  इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा, कपिल शर्मा, सिंघाना और झुझुनूं के वल्लभ समाज सेवी पंडित अनिल शर्मा डीलर, पंकज शर्मा, कैलाश शर्मा, सुभाष शर्मा ,जगदीश प्रसाद शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सहित अनेक माननीय  नागरिक उपस्थित थे ।समापन पर समारोह के

संयोजक युवा नेता तथा पार्षद हेमंत शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Share This News