जम्मू- कश्मीर में बड़ा आंतकी हमला, 10 श्रद्धालुओं की मौत ..33 घायल।
एनएचएल नेटवर्क।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से बड़े आंतकी हमले की खबर सामने आ रही है यहां शिवखोड़ी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक यात्री बस पर रविवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की। हमले के बाद बस खाई में गिर गई है, जिसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी तीर्थस्थल जा रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। रियासी के डीसी विशेष महाजन ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में घात लगाकर बस पर हमला किया। इस दौरान तीर्थयात्री दर्शन कर लौट रहे थे, तभी आंकवादियों ने बस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे बस दुर्घटना का शिकार हुई और खाई में जा गिरी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान जारी है। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं, घटनास्थल से कई गोलियां बरामद भी की गई है। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि गोलीबारी के कारण चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 33 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के थे अभी उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हमले में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा: शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।