विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने विकास खंड देवाल के अंतर्गत कोटेड़ा-मोपाटा मोटर सड़क पर हुई कार दुर्घटना मृतक देवाल के ही चौड़ गांव में जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने विकास खंड देवाल के अंतर्गत कोटेड़ा-मोपाटा मोटर सड़क पर हुई कार दुर्घटना मृतक देवाल के ही चौड़ गांव में जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वें एवं उनकी सरकार दुःख की इस घड़ी में पूरी तरह से पीड़ितों के साथ हैं।
इसी माह की 11 तारीख को मौपाटा में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए चौड़ एवं कोटेड़ा गांव के लोग गए थे कि वापसी के समय एक कार दुर्घटना में दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हों गई थी और एक लड़की एवं व्यक्ति घायल हो गए हैं। गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा भाजपा नेताओं के साथ मृतक बसंती देवी, मोहिनी एवं भजन सिंह के घरों पर गए एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का वें प्रयास करेंगे।इस मौके पर देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान खिलाप बिष्ट,रूप सिंह कुंवर, नरेंद्र बिष्ट भाजपा नेता गणेश मिश्रा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह बिष्ट आदि भी विधायक के साथ शोक संतप्त परिजनों से मिलने चौड़ गांव गए।



