सडक हादसे में 25 से अधिक लोगों की मौत,कई घायल।।

एनएचएल नेटवर्क।

अल्मोडा।  जिले में एक बस खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 25 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। यह घटना आज सुबह की है, जब नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस गीत जागीर नदी के किनारे खाई में गिर गई। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पहुंच चुके हैं, और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Share This News