मुवानी महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज़।

 

मुवानी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हुआ, उद्घाटन में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कलश यात्रा और ढोल दमाऊ की थाप में बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत की।


मुख्य अतिथि कोश्यारी ने संस्कृति के संवर्द्धन के लिए आयोजित होने वाले सभी महोत्सवों की सराहना करी और नौनिहालों को अपनी बोली भाषा को बोलने और सीखने के लिए प्रेरणा दी। साथ ही मुवानी महोत्सव की चौथी स्मारिका का विमोचन भी किया।
उद्घाटन अवसर पर चंचल रावत द्वारा हिलजात्रा और लखियाभूत मंचन किया गया।


महोत्सव में इस वर्ष व्यावसायिक गतिविधियों के साथ अनेक विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगी हुई है, जिससे स्थानीय जनता को लाभ मिल रहा है।
इस दौरान प्रधान संरक्षक ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में मुवानी महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जीवन बोरा, महामंत्री संजय लाल वर्मा, उपसचिव संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक कार्की, संयोजक रमेश बम संरक्षक क्रमशः मेहर सिंह कठायत, शोबन सिंह कार्की, कुन्दन पुजारा, दीपक कार्की, राकेश मेहरा, जितेश खनका, शिवराज सैलोनी, हेमंत कार्की, सचिन नेगी, निखिल बसेड़ा, साहिल पाल, कुलदीप आर्या, जय कीर्ति कार्की, जगदीश उप्रेती उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के साथ आये अतिथिगण गोपू महर, इंदर लुंठी, पुरन जोशी, धीरज बिष्ट, मनोज जोशी, शैलेश खर्कवाल, करुणेश अधिकारी, आलोक सत्याल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
महोत्सव का संचालन ललित शौर्य, केजी पंत, हंस पाल, अमरजीत ने संयुक्त तौर पर किया।

Share This News