नैक की टीम ने परखीं डिग्री कालेज की व्यवस्थाएं।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (नैक) द्वारा गठित नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों एवं आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया। नैक पीयर टीम के चेयर पर्सन प्रोफेसर रवि प्रकाश दूबे, कुलपति सीवी रमन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बीबी मलिक, प्रोफेसर एंड डीन अम्बेडकर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज बीबीए यू. लखनऊ तथा प्रोफेसर हिना एम. पटेल, प्रिंसिपल मणिवेन एमपी शाह महिला आर्ट्स कॉलेज गांधीनगर गुजरात रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट ने सभी का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया तथा। नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के समस्त विभागों एवं पुस्तकालय का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सीडी सूंठा, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट प्रो. डीएस नेगी, नैक कोऑर्डिनेटर डा. डीएस खाती आदि मौजूद रहे।
