तहसील प्रशासन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर भूकंप, बरसात सहित अन्य आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत के तहत का मॉकड्रिल किया

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली।अचानक ही थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर थराली से चेपड़ो के बीच सायरनों के ऊंची आवाज से लोग किसी अनहोनी को लेकर दहशत में आ गए। किंतु जब हकीकत सामने आई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल आसन्न चतुर्मास को देखते हुए तहसील प्रशासन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर भूकंप, बरसात सहित अन्य आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत के तहत का मॉकड्रिल किया गया।


सुबह 10 बजें के आसपास थराली -देवाल -वांण राजमार्ग पर स्थित चेपड़ो से थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद एवं तहसील गिरीश तिवारी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय,राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, चिकित्सा विभाग,डीडीआरएफ, सहित अन्य विभिन्न विभागों मॉकड्रिल के। जिसके तहत विभिन्न विभागों को सूचना दी गई कि चेपड़ो में भूकंप के कारण एक व्यक्ति गंभीर एवं एक अन्य व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गया हैं तो अलग-अलग विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जवान अपने, अपने वाहनों से चेपड़ो पहुंचे हैं और घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय ले जाते हुए।इस मॉकड्रिल में प्रशासन ने अपनी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखा।इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने सभी विभागों को चतुर्मास में किसी भी आपदा से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहने की अपील करते हुए आपस में सामंजस्य बिठाने की अपील करते हुए कहा कि इससे जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता हैं।

Share This News