उत्तराखण्ड सरकार के सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड सभागार में बैठक का आयोजन किया।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।

गगोलीहाट उत्तराखण्ड सरकार के सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड सभागार में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा की एक समर आयोजन किया गया जिसके तहत कस्तुरवा के बालिकाओं एवं जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ के कलाकारों ने अनेक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समाहरोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने सरकार तीन वर्ष की उपलब्लधियों का व्याख्यान करते हुए विधान सभा क्षेत्र गगोलीहाट किये गये विकास कार्यों के विस्तार से उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 705 परिवारो को 10.75 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। मनरेगा के तहत 657 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया साथ ही 30 नये आगबाजी भवनों का निर्माण कराया गया 940 गौशाला का निर्माण कराया गया। एनआरएलएम के तहत 622 समूह का गठन किया गया 346 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट प्रदान किये गये, 334 इण्टर पास कन्याओं को 3:23 करोड की तथा नन्दा गौरा जन्म 121 बालिकाओं को 1331 लाख की सहायता उन्होंने बताया कि 2612 परिवारों को अन्तोदय कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत 19943 तथा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 8698 लोगो को लाभावित किया गया। अटल आवास योजना के तहत 28 लाभार्थियों को वृद्धवस्था पेंशन के तहत 8770, विधवा पेंशन के तहत 3547 दिव्याग पेशप के तिहत 924 तथा शादी अनुदान के तहत 85 लोगो को लाभावित किया जा चुका है। उन्होने विभागिय अधिकारियो एवं कर्मचारियो से इमानदारी से कार्य करते हुए सरकार कि जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आ‌ह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कर्ष कार्य करने वाले हेम उप्रेती, शकर सिंह कृष्ण राम राजेन्द्र सिंह गंगू देउपा., हरि सिंह मेहरा कमल कुमार दयाल कुमार, विक्की सिह गीता देवी त्रिभुवन बिष्ट, माला एवं सीमा को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास बाल विकास कृषि विभागः पशुपालन विभाग उद्यान विभाग, गैस सर्विस राजस्व, विद्युत, स्वास्थ शिक्षा विभागः वन विभाग पंचायती राज समूह आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. जिसके तहत पशुपालन विभाग द्वारा 12 पशु पालको को लाभांवित किया गया शिक्षा विभाग द्वारा नये प्रवेश हेतु जागरूक किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 92 मरीजो को देखा गया समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गयी राजस्व विभाग द्वारा 04 लोगो की समस्याओं का निष्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यशवीर सिह, तहसीलदार आर० जी० गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी नेहा कुमारी, नगर पालिका अध्यक्ष विमल कुमार सिंह रावल, अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी बरदोला, पूर्व विधायक मीना गगोला भाजपा अ०ज० प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार भाजपा नग मण्डल अध्यक्ष राजेश मेहता, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भगवान डोभाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश बोहरा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोहरा सहित समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन बिष्ट द्वारा किया गया।

Share This News