राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान चलाया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।
गणाई गंगोली राजकीय महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई तथा पॉलीथिन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीप्ति बिष्ट, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ डॉ. नवीन चन्द्र, डॉ. गणेश चंद, डॉ. पूजा चंद, डॉ. अंकिता टम्टा ,डॉ. प्रेमा पांडे, डॉ.कमलेश कुमार,डॉ. प्रमिला विश्वास,डॉ. कल्पना जोशी सहित जीवन बोरा, विनोद बोरा, मनोज उप्रेती, मनीष कुमार एवं गोपाल कुमार सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
