हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक ने गोवा के पूर्व मंत्री साहब नीलेश काबराल से शिष्टाचार भेंट की।
हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक ने गोवा के पूर्व मंत्री साहब नीलेश काबराल जी से शिष्टाचार भेंट की
कर्चोरेम, पणजी, (हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक द्वारा प्रेषित इनपुट विवरण और शिष्टाचार भेंट फोटो मुताबिक है खबर , खबर की जिम्मेदारी हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक की ही है) वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ गोवा राज्य के माननीय सम्माननीय पूर्व मंत्री साहब और वर्तमान विधायक साहब नीलेश काबराल जी से गत दिनों हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक द्वारा शिष्टाचार भेंट किए जाने की खबर है।
हमारे गोवा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर नन्द कुमार नायक के व्हाट्स एप इनपुट विवरण मुताबिक पूर्व मंत्री साहब नीलेश काबराल पूर्व में तीन बार गोवा विधानसभा का चुनाव जीते हुए हैं , जनता जनार्दन के मन में इनके प्रति बहुत स्नेह प्यार है और ये दयालु भी बताए जाते हैं । उल्लेखनीय है कि काबराल स्वर्गीय पूर्व गोवा मुख्य मंत्री स्वर्गीय मनोहर जी पर्रिकर के समय में ही मंत्री बन गए थे। गोवा पर्यटन विकाश निगम के पूर्व में अध्यक्ष भी रहे हैं । इंटरनेट खबरों के मुताबिक पूर्व मंत्री साहब श्री काबराल ने बीजेपी पार्टी के निष्ठावान कार्यकता के रूप में अनुशासन का पालन करते हुए पार्टी के आदेशानुसार मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था । सबका सम्मान करते हुए सबसे दया सम्मान संरक्षण मांगते हुए ईमानदारी पूर्वक गंभीरता पूर्वक क्या यहां ये प्रश्न उत्पन्न होता है या नही होता है कोई बताए दया पूर्वक गंभीरता पूर्वक सभी नियम पालना पूर्वक माननीयता पूर्वक कि क्या ऐसे त्यागी नेता को क्या बीजेपी को क्या अब बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बना कर क्या वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ उत्तरी राज्यों का प्रभारी बनाया जाना चाहिए या नही बनाया जाना चाहिए ? और ऐसे त्यागी नेता को बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव बनाकर उत्तरी राज्यों का प्रभारी बनाने से अखिल वल्लभ भारतवर्ष में हार्दिक वल्लभ राष्ट्रीय एकता और हार्दिक वल्लभ राष्ट्रीय स्नेह भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा ऐसी भी संभावना हो सकती है।
