बेरीनाग में पुलिश प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। बेरीनाग पुलिस के द्वारा नगर में शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम को पुलिस और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से थाने से लेकर बाजार पुराना बाजार नया बाजार बस स्टेशन तक फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैग मार्च के माध्यम से नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस 24घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात है किसी भी स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करेगी। एसडीएम श्रेष्ठ गुनसौला ने बताया कि किसी भी प्रकार से अराजकता अशांति का माहौल उत्पन्न करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जायेगा।
फ्लैग मार्च में एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह, तहसीलदार राजेंद्र सिंह नायब तहसीलदार चन्द्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश जोशी सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष और सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वहीं उप जिला मजिस्ट्रेट बेरीनाग श्रेष्ठ गुनसोला ने शनिवार को नगर की शांति व्यवस्था के लिए धारा 163 लगा दी है यदि किसी के शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ धारा 163के तहत कार्यवाही की जायेगी।
