गोदीगाढ़ निवासी प्रांजल उपाध्याय ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, प्राप्त की ऑल इंडिया 34 वीं रैंक।
एनएचएल नेटवर्क।
गणाई गंगोली के गुना किटान ग्राम सभा के गोदीगाढ़ निवासी, प्रांजल उपाध्याय पुत्र खिलपति उपाध्याय ने देश भर में आयोजित प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में 34 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि इस वर्ष आयोजित गेट परीक्षा में प्रांजल उपाध्याय ने भी देश भर में आयोजित इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था,जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित हुआ,जिसमें उन्होंने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रांजल उपाध्याय ने पिछले वर्ष भी गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी,वर्तमान में वे एनआईटी दीमापुर (National Institute of Technology)में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र हैं,वही उनके पिता खिलपति उपाध्याय हाइकोर्ट नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद में कार्यरत हैं, व माताजी ममता उपाध्याय गृहणी हैं। प्रांजल उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों,अपने परिजनों को दिया है।
