राइका कांडे किरौली की दीया कार्की का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग के रा०इ०का० काण्डे- किरौली की छात्रा ‘दीया कार्की’ का इंस्पायर अवार्ड के तहत बाल वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है। इसके तहत भारत सरकार के उपक्रम-विज्ञान एवं तकनीकी विभाग(DST), नई दिल्ली द्वारा दीया को दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। विगत वर्ष भी विद्यालय की छात्रा रिया कार्की को इंस्पायर अवार्ड मिल चुका है। विद्यालय परिवार ने इन बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने हेतु इनके मेंटर एवं विद्यालय के गणित अध्यापक मनमोहन मेहता की सराहना की। बाल वैज्ञानिक की इस उपलब्धि पर एस एम सी अध्यक्ष जगदीश राम, पी टी ए अध्यक्ष श्री राजन राम, प्रधानाचार्य राजेश पन्त, रा०शिक्षकसंघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन मेहता, दिनेश महरा, ललित पाठक, प्रकाश जोशी, सुनील कुमार, सुन्दर महरा, कमला, कंचना, पूनम, मीना बोरा, रीता, गिरीश चन्द्र, त्रिलोक पन्त सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
