बेरीनाग में कथित मस्जिद विवाद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ ने शनिवार को शान्ति पूर्वक गणेश चौक में धरना प्रर्दशन किया ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग में कथित मस्जिद विवाद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ ने शनिवार को शान्ति पूर्वक गणेश चौक में धरना प्रर्दशन कर जलूस के रूप मे सौकडो लोगो के साथ तहसील तक शान्तिपूर्ण रैली निकाली। प्रशासन सतर्क था लिहाजा, शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए बेरीनाग नगर में धारा 163 लागू कर दी गई थी व बेरीनाग मे राष्ट्रीय सेवा संघ ने गणेश चौक से तहसील कार्यालय तक शांतिपूर्ण रैली निकालनी इस मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल भी तैनात रहा।
बेरीनाग सहित आसपास के गांवों के सौकडो लोगो ने गणेश चौक में धरना दिया और इसके बाद पूरी हुजूम तहसील तक गया और जीआईसी फिल्ड में भी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया, बेरीनाग में बनी कथित मस्जिद को अवैध बताते हुए शासन प्रशासन से कारवाई करने की मांग की ।
हिंदू नेताओं ने कहा कि ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है ये देव भूमि है यहां अधर्मियों के लिए कोई जगह नहीं है, उत्तराखंड में लैंड जिहाद, मजार जिहाद, थूक जिहाद, मूत्र जिहाद, लव जिहाद नहीं होने दिया जाएगा। हिमाशु जोशी ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि देव भूमि का देव स्वरूप न बिगड़े इसकी जिम्मेदारी सबसे पहले हमारी है फिर प्रशासन की, सरकार की है।
राष्ट्रीय सेवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा बेरीनाग बाजार स्थित कथित मस्जिद को हटाने की मांग की लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की संंघ लगातार प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता आ रहा है । इस संबंध में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सेवा संघ के अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ धरना और प्रदर्शन करने को मजबूर होना पढा।
कुछ दिन पहले हिंदू संगठनों ने उक्त कथित मस्जिद के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था,
बहरहाल बेरीनाग का बाजार आशिक रूप से बंद रहा और आंदोलन करने वाले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एक जुट होकर धरना प्रदर्शन करते रहे , और उन्होने एसडीएम से कथित मस्जिद को सीज किये जाने की मांग की उप जिला मजिस्ट्रेट बेरीनाग श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि बेरीनाग भूमि का मामला कोर्ट मे चल रहा है जिस कारण मस्जिद को सीज किया जाना संभव नही है उन्होने बताया कि इस मामले मे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा और इसके बाद ही आगे की कार्ररवाही की जायेगी। इसके बाद प्रदर्शनकारियो ने धरना प्रदरशन समाप्त किया ।
प्रदर्शन में पुरानाथल, गंगोलीहाट, गणाई, बनकोट, थल, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचे थे। इस मौके पर संगठन मंत्री सुनील पंत, विनोद शुक्ला, मंहत विजय गिरी, भूपेन्द्र पाठक, हिमांशु शाह, भुवन बिष्ट, विजय, अमित गोस्वामी, छात्र संघ अध्यक्ष पुष्कर धानिक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज रौतेला, दीपक राठौर, विनोद पाठक, दिनेश पंत, नीरज शाह, राजकमल धानिक, सौरभ बोरा, प्रदीप कार्की,बोरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस के अलावा अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह, एसडीएम बेरीनाग श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीलदार राजेंद्र गोस्वामी, पुलिस निरीक्षक ललित जोशी, आम एलआईयू निरीक्षक रोहित जोशी, एलआईयू में प्रभारी विश्वराज, थानाध्यक्ष महेश जोशी, मंगल गुरु सिंह, सुरेश कम्बोज, प्रकाश पांडे, एसओज प्रभारी मनोज पांडे, चौकोड़ी चौकी प्रभारी पूजा महरा, मिनाक्षी मनराल आदि रहे।
