ग्रामीण बैंकों ने खोला नौकरी का पिटारा। 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।

एनएचएल नेटवर्क।

IBPS RRB Notification 2024: बैंकों में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर है कि देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) के कुल लगभग 10 हजार पदों पर भर्ती (RRB CRP XIII) की अधिसूचना इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी की गई है।

संस्थान द्वारा 7 जून को जारी अधिसूचना (IBPS RRB Notification 2024) के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आज से ही ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून 2024 निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन

ऐसे में जो उम्मीदवार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करें और फिर RRB उसके बाद RRB CRP XIII सेक्शन में जाएं।

इस सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती (IBPS RRB Notification 2024) अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

SC/ST/PWD उम्मीदवार: रु. 175/- (GST सहित) अन्य सभीः रु. 850/- (GST सहित) कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): तथा SC/ST/PWD/EXSM उम्मीदवारः रु. 175/- (GST सहित अन्य सभीः रु. 850/- (GST सहित)

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा। पंजीकरण और आवेदन के संपादन /संशोधन सहित शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि: 07-06-2024

पंजीकरण और आवेदन के संपादन /संशोधन सहित शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 27-06-2024 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करनाः जुलाई, 2024

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) के आयोजन की तिथि: 22-07- 2024 से 27-07-2024 ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – प्रारंभिकः जुलाई/अगस्त, 2024

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि प्रारंभिकः अगस्त, 2024 ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि – प्रारंभिकः अगस्त/सितंबर 2024 ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – मुख्य/एकलः सितंबर 2024

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि मुख्य/एकलः सितंबर / अक्टूबर 2024 स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर 2024 तथा साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए): अक्टूबर/नवंबर 2024

 

Share This News