सल्ट विधानसभा में चुनाव प्रचार अपने चरम पर
न्यूज होम लाइव नेटवर्क
सल्ट विधानसभा में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, गर्मी की चिलचिलाती धूप में चुनाव प्रचार लगातार जारी है, सल्ट विधानसभा में सबसे ज्यादा अधिक मतदाताओं वाली ग्राम सभा चिंतोली में कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय चंद ने आरोप लगाया कि यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के नाम पर पिछड़ा हुआ है, सड़क शिक्षा स्वास्थ्य तो बदहाल है ही लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए जिन खड़ंजों या कच्चे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ता है वह भी बद से बदहाल है, पेयजल के लिए जनता तरस रही है तो इससे यह सवाल उठ रहा है कि जनप्रतिनिधियों ने पिछले 14 साल में सल्ट विधानसभा में आखिर क्या विकास किया, क्या बीजेपी केवल विकास के नाम पर वोट मांगती है और धरातल पर उसे कुछ नहीं करना होता है, उन्होंने कहा कि सल्ट विधानसभा में एक भी गांव ऐसा नहीं है जहां मूलभूत सुविधाओं के नाम पर ग्रामीणों को आज तक कुछ भी मिला हो लिहाजा अब की बार विकास के नाम पर कांग्रेस अपना परचम सल्ट विधानसभा में लहरायेगी।