22 जनवरी को स्कूल बंद, सरकारी दफ्तर में रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी….
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून: 22 जनवरी का भारत सहित दुनियाभर के रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम अयोध्या में इसी दिन आयोजित होगा और इसके बाद दुनियाभर के लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या राम मंदिर आ सकेंगे। इस दिन यानी 22 जनवरी को सरकारी अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया है।
आदेश में कहा गया है कि, अयोध्या में दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक/कोषागार/उप कोषागार दिनांक 22.01.2024 सोमवार को आधे दिन अपराह्न 2.30 बजे तक केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगें।
उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थायें स्कूल एवं कालेज दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगी।