सिन्यूड़ा स्यालधुरा में 1200 रूपये प्राप्त करने के लिए एक वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी को सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
एनएचएल नेटवर्क।
गंगोलीहाट के सिन्यूड़ा स्यालधुरा में 1200 रूपये प्राप्त करने के लिए एक वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी को सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 70 हज़ार रूपये अर्थदंड से भी दण्डित किया है ।
दरअसल, 29 अगस्त 2019 को गंगोलीहाट सिन्यूड़ा गाँव निवासी विजय कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने 65 वर्षीय राधिका देवी की गला घोंटकर हत्या कर शव लमकटया जंगल में फेंक दिया था और बृद्ध महिला से 1200 रूपये लेकर भाग गया था ।
तमाम सबूतों व गवाहों के आधार पर आज आरोपी को सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 70 हज़ार रूपये अर्थदंड से भी दण्डित किया है ।
मामले की पैरवी शासकीय अधिवक्ता प्रमोद पन्त व प्रेम भण्डारी ने की ।
