क्षेत्र पंचायतों का दो दिवसीय क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समाप्त
न्यूज होम लाइव नेटवर्क
बेरीनाग । विकास खंड सभागार बेरीनाग में समस्त क्षेत्र पंचायतों का दो दिवसीय क्षमता विकास अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी पिथौरागढ़ एच सी आर्य द्वारा पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई । प्रशिक्षण अपार संस्था द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन विकास खंड अधिकारी बेरीनाग आर सी नौटियाल तथा स०वि० अधिक० (पं०) रमन पांगती द्वारा किया गया, क्षेत्र पंचायत प्रमुख बेरीनाग विनीता बाफिला द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
