थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा पत्रकारों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह में सामिल हुये ,

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि कहा कि वें अपने विधायकी के तीन सालों के कार्यकाल से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं, मंगलवार को थराली के अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के डाक बंगले में होली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कही।
विधायक ने डाक-बंगले में बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें विधायक के रूप में कार्य करते हुए तीन वर्षों पूरे हो गए हैं इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में 45 नई सड़कों,14 मोटर एवं झूला पुलों के निर्माण की स्वीकृति दिलवाने में सफलता हासिल की,इस तरह पीएमजीएसवाई के फेज फोर्त में 41 सड़कों का चयन किया गया हैं, और उनका प्रयास हैं कि 10 और सड़कों को इसमें सम्मिलित किया जाए, नाबार्ड के तहत 30 नई सड़कों का निर्माण होना हैं। यही नही बहुप्रतीक्षित थराली -घाट मोटर सड़क पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार से जल्द स्वीकृति मिल सकती हैं। बताया कि नंदप्रयाग से नंदानगर की सड़क की कायाकल्प करने के लिए सीआरएफ से 34 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने में उन्होंने सफलता मिली है।इसके अलावा थराली एवं नंदानगर में उपजिला चिकित्सा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घोषणा करवाने में भी वें सफल रहे हैं। इसके अलावा सीएम घोषणा के तहत कुलसारी में हैलीपेड बन गया हैं, जबकि वांण में निर्णय की प्रक्रिया गतिमान है। कहा कि इसके अलावा कोई अन्य जन-उपयोगी कार्यों को करवाने में भी वें सफल रहे।
विधायक ने कहा यह इत्तफाक हैं कि 12 वर्षों के लंबे समयांतराल में श्री नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 में प्रस्तावित है, और 25 में से 20 पड़ाव थराली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते हैं। उनकी अपील पर अब तक पड़ावों एवं पड़ावों के आसपास के क्षेत्रों से करीब 1500 प्रस्ताव जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुके हैं,जिन पर जल्द से जल्द निर्णय लिए जाएंगे।हिमालई महाकुंभ के नाम से विख्यात नंदा राजजात यात्रा को सफल बनाने के लिए विधायक ने सभी से मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया
—–
डाक-बंगले में पत्रकारों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह में विधायक ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार भाईचारे को बढ़ाने,अपसी सोहार्द को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पूरे उमंग के साथ भाईचारे को कायम रखते हुए इस महत्वपूर्ण त्यौहार को मनाने की अपील करते हुए अबीर-गुलाल के साथ जमकर होली खेली।

Share This News