भूकंप के झटके से यहां हिली धरती , रिक्टर पैमाने पर देखें तीव्रता।
एनएचएल नेटवर्क।
टेहरी। उत्तराखंड में जहां पिछले 24 घंटे से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है वहीं खराब मौसम के टिहरी गढ़वाल जिले से भूकंप की खबर सामने आ रही है।
नई टिहरी से भूकंप की खबर आई है टिहरी में शनिवार सुबह- सुबह धरती हिली है। टिहरी में सुबह करीब 7.01 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 24 किमी नीचे थी। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भूकंप का झटका महसूस नहीं किया गया है। किसी प्रकार की कोई क्षति/नुकसान की सूचना भी नहीं है।