चार दिवसीय श्री नौलिंग महोत्सव की पहली शाम कैलाश कुमार और कबिता डांसर के नाम रही ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धघाटन ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला द्वारा किया गया
गणाई गंगोली के रामलीला मैदान में चार दिवसीय श्री नौलिंग महोत्सव के पहली शाम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नेहा बोरा ने दीप प्रज्वलित कर नौलिंग महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धघाटन किया l चार दिवसीय श्री नौलिंग महोत्सव की पहली शाम कैलाश कुमार और कबिता डांसर के नाम रही स्थानीय कलाकार कल्याण बोरा, संजय पथनी, हेमू पाण्डेय ने दर्शकों को एक से अनेक गानों से दर्शकों का मन मोहा राजकीय महाबिद्यालय गणाई गंगोली, राजकीय इंटर कॉलेज गणाई गंगोली,कन्या इंटर कॉलेज गणाई गंगोली, चेतना पब्लिक स्कूल गणाई गंगोली,नेक्स्ट जनरेशन स्कूल तपोवन के बच्चों द्वारा अनेक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र बोरा, उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, व्यवस्थापक देवेंद्र मेहता,कोषाध्यक्ष शंभू सिद्धांर्थ पाण्डे,सचिव गिरीश बोरा ,उपसचिव राजेश बोरा ने समस्त मेहमानों का स्वागत किया और सहयोग की अपील की है संचालन शौरभ शाह और मोहन जोशी ने किया।

Share This News