थराली राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई गईं।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई गईं।
कालेज में आयोजित आईक्यूएसी के तत्वाधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं क्रिसिल लिमिटेड के सहयोग से डिजीटल स्वच्छता, बैंकिंग जरूरतों एवं बैंकिंग क्षेत्र की सामाजिक सुरक्षा योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग , साईबर सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षणकर्ता फील्ड कार्डिनेटर हर्षपाल रावत ने बैंकों में अपने धन की सुरक्षा, साइबर ठगी से बचने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी साझा नही करने की बात कही।इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी डॉ ललित जोशी ने छात्र,छात्राओं को आगामी लोकसभा चुनावों में हर हाल में मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान करना मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार इससे अपने आप को वंचित रख कर स्वयं ही अपने अधिकारों को छीनने के बराबर है।इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. ललित जोशी, अनुज कुमार, डॉ. पुष्पा रानी,मोहित उप्रेती, डॉ. संतोष पंत, भावना , हिमानी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Share This News