देवभूमि उद्यमिता योजना के कार्यक्रमो का तृतीय दिवस भी आयोजन किया गया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
मुनस्यारी स्व. डॉ. आर. एस. टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना के तृतीय दिवस का सफल आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ० रिफाकत अली ने बताया कि आज के
कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया। आज के सत्र में निरंजन वर्मा, बीपीओ, मुनस्यारी द्वारा पशुपालन पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं पशुओं के टीकाकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। साथ ही, उन्होंने विशेष रूप से एचएफ (होल्स्टीन फ्रिज़ियन) नस्ल की गायों के पालन से जुड़े संभावित व्यवसायिक अवसरों पर प्रकाश डाला, जिससे मुनस्यारी में छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इसके पश्चात नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास श्री चंद्र प्रकाश आर्या ने मुनस्यारी में उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी और प्रतिभागियों को कार्यक्रमका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। निधि मारौठिया ने सभी प्रतिभागियों को नए विचार लाने के लिए प्रेरित किया तथा समझाया कि अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार हस्तशिल्प (हैंडिक्राफ्ट) के माध्यम से छोटे से छोटे विचार को भी एक सशक्त व्यवसायिक अवसर में बदला जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हितेश जोशी, उदयमिता विकास प्रभारी चंद्र प्रकाश आर्य, महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकगण, जिनमें डाॅ राहुल पाण्डेय, दुर्गेश कुमार शुक्ला, डाॅ रिफाकत अली, अमित कुमार टम्टा, डॉ. उदय भान, डॉ. रितु, डॉ. रीता आर्या, डॉ. राजेंद्र राणा, डॉ. शैलेश भंडारी, बलवन्त सिंह, डाॅ अशोक मौर्य सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, मुनस्यारी के स्थानीय उद्यमी एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
