राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बारह दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ हुआ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वावधान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम.पाण्डेय के मार्गदर्शन से बारह दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ हुआ। इस कैम्प में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से देवभूमि उद्यमिता योजना पिथौरागढ़ जनपद के जिला समन्वयक श्री विनय यादव ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की एवं बारह दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा के विषय में विद्यार्थियों को भलीभांति समझाया। उन्होंने उद्यमिता के महत्वपूर्ण पहलू आईडिया डेवेलपमेंट पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश पाण्डेय ने बताया कि उद्यमिता को बढ़ावा देकर हम लोग पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोक सकते हैं तथा अपने ही क्षेत्र में रोजगार विकसित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में उद्यमिता का प्रशिक्षण लेने के लिये प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी. एम. पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि उद्यमिता का प्रशिक्षण रोजगार के सृजन में सहायक सिद्ध होगा जिससे कि विद्यार्थी सर्वांगीण विकास कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे। महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. ललित चंद ने कार्यक्रम के अध्यक्ष समेत समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीलाधर मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. ओम प्रकाश, उद्यमिता विकास संस्थान से ललित चौबे, चंद्रशेखर समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
