उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले।
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि राज्य में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके और जनहित को प्राथमिकता दी जा सके।
मुरुगेशन के. (IAS-2009) – सचिव, पंचायती राज और विशिष्ट सचिव, वित्त से कार्यमुक्त कर अपर सचिव, नागरिक उड्डयन नियुक्त।
चंद्रेश कुमार यादव (IAS-2010) – अपर सचिव, सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति और निदेशक (UCADA) से कार्यमुक्त।
नितिन कुमार (IAS-2013) – अपर सचिव, लोकनिर्माण, ऊर्जा और नियोजन से कार्यमुक्त।
हेमा जोशी (IAS-2013) – अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपाध्यक्ष, यूसीएसएफ, निदेशक (UGVS-REAP) से हटाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड आपदा पुनर्वास प्राधिकरण नियुक्त।
आनंद स्वरूप (IAS-2013) – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर सचिव बने रहेंगे, लेकिन अतिरिक्त प्रभार हटाया गया।
मनुज गोयल (IAS-2013) – ग्राम विकास, पंचायती राज और सहकारिता विभाग में पूर्व की तरह APD, ILSP और योजना निदेशक UGVS-REAP बने रहेंगे।
हेमंत वर्मा (IAS-2015) – अपर सचिव, पंचायती राज, पीडी एमजीएनआरईजीए से कार्यमुक्त।
अमित नेगी (IAS-2015) – अपर सचिव, ऊर्जा, अपर निदेशक, पेंशन और कोषागार, निदेशक बीमा एवं प्रोविडेंट फंड से हटाकर अपर सचिव, कोषागार, पेंशन और प्रोविडेंट फंड नियुक्त।
नितिन भदौरिया (IAS-2015) – ग्राम विकास, आईसीडीएस, निदेशक, यूएसएसी से हटाकर अपर सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग नियुक्त।
अनुपमा पाल (IAS-2016) – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर APD, ILSP और योजना निदेशक UGVS-REAP नियुक्त।
गौरव कुमार (IAS-2017) – सूचना और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से हटाकर निदेशक, सूचना विभाग नियुक्त।
इसके अलावा, नगर आयुक्त हरिद्वार को पूर्व की तरह अपने पद पर बनाए रखा गया है।
सरकार ने सभी अधिकारियों को शीघ्र नए पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य राज्य में सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था और प्रभावी शासन व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
