राजस्थान राज्य में झुंझुनूं जिलांतरगत सिंघाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तीन आरोपीयों को शांतिभंग में किया गया गिरफ्तार।
राजेश कुमार शर्मा की रिर्पोट।
जयपुर, राजस्थान राज्य अंतरगत झुंझुंनूं जिलांतरगत सिंघाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तीन कथित आरोपियों को कथित शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया ।
झुंझुनूं पी आर ओ के झुंझुनूं प्रेस मीडिया पत्रकार ग्रुप में हासिल पुलिस प्रेस नोट मुताबिक घटना व कार्यवाही विवरण – दिनांक 11.03.2025 को अभय कमाण्ड से पुलिस थाना सिंघाना पर सूचना मिली कि पुहानियां में कुछ लोगों ने ठेके का गेट तोड़ने की कोशिश की है व जलाने की धमकी देकर गये है। जिस पर सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव उनि0 मय जाप्ता के घटनास्थल ग्राम पुहानियां पहुंचे जहां ठेके के पास में कथित तीन व्यक्ति खड़े नजर आये जिनको देत रात शराब के ठेके के सामने खड़े होने का कारण पुछा तो तीनों शक्स कथित आवेश में आकर तीनों शक्स शराब के ठेके को कथित जलाने की बात कहने लगे। जिनको समझाने का प्रयास किया गया परन्तु शक्सान कथित अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। इस प्रकार बार-बार समझाईश करने पर भी कथित नही मानने पर तीनों आरोपियों 1. सत्यवान पुत्र हीरालाल जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना 2. राजु पुत्र राजपाल जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना 3. विजयभान पुत्र चन्द्रभान जाति अहीर उम्र 39 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना को कथित शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया व शराब ठेके के पास खड़ी मोटर साईकिल को जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. सत्यवान पुत्र हीरालाल जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना
2. राजु पुत्र राजपाल जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना
3. विजयभान पुत्र चन्द्रभान जाति अहीर उम्र 39 साल निवासी पुहानिया थाना सिंघाना
गठित माननीय पुलिस टीमः-
1. रामसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना
2. चौखाराम कानि0 1002 पुलिस थाना सिंघाना
3. विकास कुमार कानि0 1020 पुलिस थाना सिंघाना
