राजकीय उच्चतर विद्यालय में थाना बलुवाकोट पुलिस का ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम।
एनएचएल नेटवर्क।
राजकीय उच्चतर विद्यालय में थाना बलुवाकोट पुलिस का ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम किया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशे के दुष्परिणामों, महिला अपराधों आदि विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जा रहा है, ताकि अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट, श्रीमती मेघा शर्मा मय टीम द्वारा राजकीय उच्चतर विद्यालय बलुवाकोट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी, नशे के दुष्परिणामों, महिला अपराधों, साइबर क्राइम आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेष रूप से, नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने पर सख्त हिदायत दी गई, और प्रधानाचार्य को इस विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर डाला गया। यह सुनिश्चित किया गया कि स्कूल परिसर में छात्रों को वाहन चलाने से रोकने के लिए और अधिक जागरूकता लायी जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
