भारत संकल्प यात्रा के तहत स्थानीय राजकीय महाकाली इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के प्रांगण में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।
गंगोलीहाट। नगर पालिका द्वारा केंद्र सरकार की विभन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्थानीय राजकीय महाकाली इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के प्रांगण में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, इन्डेन गैस,उधान,कृषि,पशुपालन जल संस्थान आदि द्वारा स्टॉल/चलचित्र के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता के सम्मुख रखी गई। शिविर में विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा द्वारा उपस्थित जनता को भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाए जाने की शपथ दिलाई गई। मुख्य रूप से रमेश बोरा अध्यक्ष नगर मंडल, रेनू चौधरी अध्यक्ष महिला मोर्चा आदि सहित विभन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन चंद पाठक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया।