व्यपार संघ बेरीनाग द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दो पहिया वाहनों के हैल्मट बितरण किए।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग व्यपार संघ बेरीनाग द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दो पहिया वाहनों के हैल्मट बितरण किए। व्यापार संघ की इस मुहिम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही सड़क पर यात्रा करने वाले सभी लोगों, विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों, को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बीस हैल्मट बितरण किए गये।
सड़क सुरक्षा के महत्व को हर वर्ग तक पहुँचाना, विशेषकर मार्केट क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वाहनों के सही तरीके से संचालन के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा. हेलमेट पहनने के महत्व को समझाना और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर उन्हें सुरक्षा के प्रति प्रेरित करना।
बच्चों और समुदाय के विभिन्न वर्गों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में शिक्षा देना, ताकि वे अपने परिवेश में इन नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस मुहिम के माध्यम से व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि हम सबका कर्तव्य बनता हैं कि सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष महेश जोशी, जिला प्रान्तीय उधोग महामंत्री व्यापार संघ पिथौरागढ पंकज कार्की, पूर्व सौनिक इन्द्र सिह , कमलेश पंत,अमित पाठक,विनोद महरा, जीवन धानिक, पंकज कार्की दीपक बोरा ,मंगल कठायत,रवि बाफिला कमल जोशी सहित समस्या व्यपारी जन मौजूद रहे ।
