द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक उमेद सिंह खाती का 103 वर्ष की उम्र में निधन।
न्यूज होम लाइव संवाददाता किशन पाठक।
गंगोलीहाट उमेद सिंह खाती पुत्र पूरन सिंह खाती निवासी मल्लागर्खा उम्र 103 वर्ष, द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा । 1941 से 1947 तक A , M ,C में रहे। ईरान ,इराक आदि देशों में रहे भारत आजाद होने पर घर भेज दिया वर्तमान में सरकार की ओर से ₹10000 की प्रतिमाह आर्थिक सहयोग राशि दी जाती थी , स्वर्गीय उमेद सिंह के 4 पुत्र दो पुत्रियां है , एक पुत्र भी कई वर्ष पूर्व सेना से तथा एक पुत्र शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके । सबसे छोटे पुत्र त्रिभुवन सिंह खाती गंगोलीहाट में कई वर्ष पूर्व से हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, स्वर्गीय उमेद सिंह लंबे समय से गंगोलीहाट में ही अपने सबसे छोटे पुत्र के साथ रहते थे । पौते पोतियों की भी कई वर्ष पूर्व शादियां हो चुकी है विगत रात्रि को अचानक उनका देहावसान हो गया है उनका अंतिम संस्कार स्थानीय रामेश्वर घाट में किया गया उनकी शव यात्रा में व्यापारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे उनके निधन पर व्यापार संघ सहित कई संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।
