पांच सूत्री मांगों को लेकर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन का एक दिवसीय धरना
बलिया/न्यूज लाइव संंवाददाता अनिकेत सिन्हा:-
पाँच सूत्री माँगों को लेकर समाजिक संगठन भगत सिंह युथ फाउंडेशन द्वारा संगठन के निदेशक शाहिद इकबाल अतहर की अध्यक्षता मे प्रखंड मुख्यालय साहेबपुर कमाल के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।
अपने पाँच सूत्री माँगों
01:- प्राथमिक विद्यालय सबदलपुर मे फर्जी तरीके से प्रतिनियुक्ति करवाकर सरकारी राशी का दुरुपयोग करने बाले शिक्षक प्रवीण कुमार,शिक्षिका सरिता कुमारी के साथ-साथ सा0 कमाल के भ्रष्ट बीईओ पर कारवाई करने
02:- सादपुर गाँव सहित विभिन्न गाँव मे बसे दलित महादलित समुदाय के परिवार को बासगीत जमीन और बासगीत पर्चा दिया जाए
03:- किसानों के हित मे एक अतिरिक्त गेंहू क्रय केंद्र प्रखण्ड मुख्यालय परिसर साहेबपुर कमाल मे खोला जाए ।
04:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 मे बेची गई मतदाता सूची की लाखों रूपए गबन करने बाले भ्रष्ट बीडीओ मनोज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज किया जाए ।
05:- साहेबपुर कमाल की लुटेरीन सीडीपीओ कामिनी सिन्हा के पुरे कार्यकाल का उच्च स्तरीय जांच कराकर कठोर कार्रवाई किया जाए
के समर्थन मे बोलते हुए निदेशक शाहिद इकबाल अतहर ने कहा यूं तो कहा जाता है कि यह सरकार सुशासन की सरकार लेकिन इसकी सच्चाई यह है कि अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर और संवेदनहीन है आम जनमानस से अधिकारीयों को कोई मतलब नही है जनता त्राहिमाम है निचे से उपर तक पुरा सिस्टम सर चुका है इसलिए मौजूदा वक्त मे एक ऐसा जनांदोलन की जरूरत है जो आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबे इस व्यवस्था को झकझोर कर रख दे
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मो0 हसन ने मांग किया कि एक तय समय सीमा के अंदर हमारी माँगों पर कारवाई किया जाए अन्यथा हम अपना आन्दोलन और तेज करेंगे जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन और सरकार की होगी ।
मौके पर सचिव संतोष कुमार “उमंग” ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर संगठन के जांबाज साथी अभिषेक कुमार,पंकज कुमार यादव,रविकांत सिंह, संरक्षक शम्भू सिंह, बालेश्वर आजाद,मो0 मोवीन,मो0 ऐयाज,संतोष रजक, सुबोध ठाकुर, मनखुश यादव अनिल शर्मा रामसागर सदा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे । सभा का संचालन संगठन के संरक्षक रामप्रवेश चौरसिया ने किया। धरना उपरांत प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर को मांगों का ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया गया ।
