बिधायक मीना गंगोला ने किया क्वेंरान्टाइन सेंटरों का निरीक्षण


न्यूज होम लाइव उत्तराखण्ड

न्यूज होम लाइव नेटवर्क

गणाई गंगोली(पिथौरागढ़) गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुंगरी,राजकीय इंटर कॉलेज बनकोट, बासिखेत, वड्यूडा,डसीला खेत,भिनगड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज गणाई, सेराघाट, रामपुर आदि जगहों पर क्वारन्टाइन सेंटरों पर जाकर बाहरी राज्यों से वापस आये प्रवासी युवा से मुलाकात कर हाल-चाल जाना एवं मास्क,साबुन एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराए।खुशी की बात है कि सभी युवा साथी स्वस्थ हैं। और सभी को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के साथ साथ अपनी जिम्मेदारी का भी एहसास है।कार्यक्रम के दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र बनकोटी ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भूपेश बनकोटी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर बनकोटी ,प्रधान सूरज बनकोटी,रज्जा बनकोटी,क्षेत्र पंचायत सदस्य बीरेन्द्र मेहता ,नीरज डसीला ,वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल डसीला ,दीवान बनकोटी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू उपाध्याय ,महामंत्री मोहन जोशी ,जिला मंत्री अभिनेष बनकोटी ,भगवत शरण वर्मा दीपक चन्याल ,विनोद डसीला मौजूद रहे।

Share This News