बेरीनाग. हरेला पर्व के अवसर पर कई स्थानो मे किया गया वृक्षारोपड
बेरीनाग। न्यूज लाईन ब्यूरो
———————————
बेरीनाग. हरेला पर्व के अवसर पर रविवार को बेरीनाग विकास खण्ड के जाख रावत मे हुआ वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी के निदेशानुसार वृहद वृक्षा रोपड अभियान चलाकर चारा व फलदार वृक्षो का रोपड किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी डीआर लोहिया ने ग्रामवासियो से कहा कि वह अपने गाँव मे लगाये गये पैधौ का संरक्षण करें । लगाये गये चारा के पौधो से जानवरो के लिए चारा प्राप्त होगा तथा फलदार पेडो से फल प्राप्त किये जा सकते है। इस मौके पर ग्राम प्रधान जाख चन्द्र सिह रावत,खण्ड विकास अधिकारी डीआर लोहिया,उधान सचल दल प्रभारी हुकूम सिह बोरा,महेश बोरा,उमेश चन्द्र पंत,सुरेश पंत,समेत कई लोग मौजूद रहे।
बेरीनाग प्रभागीय वनाधिकारी के परिसर मे वन विभाग व तहसील बेरीनाग के संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अमरूद,आवला,जामुन,तेजपात,आदि के पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर एसडीएम वैभव गुप्ता,वन रेन्जर नंन्दन प्रसाद ग्वासीकोटी,रमेश कुमार,दीपक कुमार,चन्द्रशेखर,राजेन्द्र सिह महरा,भूपाल राम आगरी,राजेन्द्र सिह काकीं समेत कई लोग मौजूद रहे।