मानवता हुआ शर्मसार कल्युगी माँ  ने बेटी  पैदा लेते ही मासुम को फेंका,बलिया पुलिस ने जिला बाल संरक्षन को सौंपा,

 

बलिया बेगूसराय न्यूज लाइव संवाददाता अनिकेत सिन्हा /श्याम सुंदर कुमार:-

बलिया थाना क्षेत्र से सटे मात्र सौ.मिटर दूरी पर बलिया प्रखंड के परिसर में कल्युगी माँ ने अपनी मात्र  एक दिन की मासुम बच्ची  को फेंककर फरार हो जाने का मामला सामने आया है । बलिया के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि किसी महिला ने बलिया प्रखंड परिसर में नवजात बच्ची को फेंककर फरार हो गई । जिसे बलिया पुलिस ने काफी़ बच्ची की माँ को खोजबीन किया लेकिन बच्ची की माँ कहीं नहीं  मिली। उसके बाद हमने बेगूसराय जिला बाल संरक्षन  ईकाई को नवजात बच्ची को सौंप दिया।

Share This News