राईगढ़स्यारी के खदान क्षेत्र व सामुदायिक स्थानों पर पौधरोपण किया गया जिसमे रीठा, पांकर, अखरोट, अमरूद व क्वेराल आदि पौधे लगाए।

 

न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-

बेरीनाग। जिला खान अधिकारी  प्रदीप कुमार की पहल पर, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में ललित मोहन पेटशाली ,राई गढ़स्यारी सोप स्टोन माइन द्वारा आज  राईगढ़स्यारी के खदान क्षेत्र व सामुदायिक स्थानों पर पौधरोपण किया गया जिसमे रीठा, पांकर, अखरोट, अमरूद व क्वेराल आदि पौधे लगाए गए फलदार पौधों को ग्रामवासियों ने अपने घरों में लगाया एवं अन्य प्रजातियो को सामुदायिक स्थानों पर लगाया गया इस अवसर पर , ग्राम प्रधान प्रभा देवी,गंभीर सिंह , गोविंद सिंह भंडारी,nsui के जिला सचिव जनक ततराड़ी, सचिन कुमार, सुनील,चंद्र प्रकाश, चंदन सिंह, सावन , विनोद आदि उपस्थित थे। पौधरोपण में ग्रामीणों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया।

Share This News