महाविधालय में संस्कृति भाषा के संवर्धन पर हुुुई चचां:—

महाविधालय में संस्कृति भाषा के संवर्धन पर हुुुई चचां:—

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय में ब्रहस्पतिवार को संस्कृत विभाग के तत्वाधान मे संस्कृत भाषा के संवर्धन के साथ छात्रों के साथ साथ के विकास को ध्यान में रखते हुए संस्कृत भाषा में संस्कृत भाषण संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस मौके पर  छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया  तथा आन्तरिक विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया!  कार्यक्रम में महाविधालय के प्रधानाचार्या डॉ0 डी के पॉण्डे ने संस्कृत भाषा को ऱाष्ट्रीय एकता का सबसे सशक्त साधन बताया! इस अवसर पर  डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 दीपा पन्त,डॉ0 धीरज खाती,डॉ0प्रमोद कोठारी,डॉ0राजेन्द्र पन्त, डॉ0 प्रतिभा बिष्ट डॉ0 मीनाक्षी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Share This News