विकास खंड के सभी आशाओं को दिये 1242  किट

विकास खंड के सभी आशाओं को दिये 1242  किट

न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-

बेरीनाग। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मी दिनरात
जान हथेली में रखकर काम में जुटे है। स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विकास खंड के हर गांव में तैनात आशा कार्यकत्रीयों के लिए कोरोना किट तैयार किया जा रहा है। जिसमें गांव में संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर उनको दवा देने और आक्सीमीटर और थर्मामीटर से उनकी जांच के लिए उपकरण भी दिये गये। स्वास्थ्य कर्मी पिछले कई दिनों से कीट तैयार कर रहे है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ पाटनी ने बताया हर आशा कार्यकत्री को 10 दवाई कीट देने के साथ आक्सीमीटर, पीपीकीट, दवाई दी गयी है। 1242 कीटों का वितरण आशा कार्यकत्रीयों को वितरीत किये गये है। कोरोना  कीट बनाने में डा0 मनीषा सांमत, एनएस रावत, सीमा रावत, गीता रावत, अंजली, संजीव, मेघा, बबीता आदि मौजूद थे।

Share This News