शिवहर में चार शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवहर में चार शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना/न्यूज़ लाइव डेस्क:–

शिवहर : शिवहर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों, शराबियों ,अपराध कर्मियों के विरुद्ध एक वृहद पैमाने पर अभियान चलाई जा रही है. जिसमें पिपराढी एवं शिवहर नगर पंचायत क्षेत्र को लक्षित किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि सूचना के आलोक में पिपराढी थाना क्षेत्र के सिंधरहिया के पास मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे चंद्रिका सिंह पिता स्वर्गीय वासुदेव सिंह ग्राम बेलवा थाना पिपराही जिला शिवहर को दबोचा गया एवं तलाशी ली गई तलाशी के दौरान चंद्रिका सिंह के पास से 45 बोतल नेपाली देसी शराब एक मोटरसाइकिल, 20,200 नगद एक नोकिया मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब हो कि अभियुक्त चंद्रिका सिंह के घर से पूर्व में भी 795 बोतल नेपाली शराब की बरामदगी की गई थी जिस संबंध में पिपराही थाना में कांड दर्ज है जिसमें यह फरार चल रहे थे.शिवहर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय के द्वारा नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 के पास भोला साह महादेव साह वार्ड नंबर 6 निवासी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया जिसे जेल भेज दिया गया है.जबकि पिपराढी थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी थाना पिपराढी चार अभियुक्त संजय राय, रामजी राय दोनों पिता-पुत्र राय साकिन कुमार एवं गुड्डू पासवान पिता गगन देव पासवान संतोष कुमार पिता बिरेंद्र पासवान दोनों सिंहरहिया पिपराढी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी आदमी सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए शराब कारोबारियों, शराबियों ,अपराध कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अगर सूचना देने वाले स्वयं शराब कारोबारी निकले या किसी के घर दुकान के पीछे आसपास में शराब रखकर फंसाने के उद्देश्य से सूचना देने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share This News