बाढ़ प्रभावित प्रभार जिलों की स्थिति से अवगत हुए राजस्व मंत्री
न्यूज़ होम लाइव के लिए मुकेश भारती की रिपोर्ट
कोरबा 31 जुलाई:- छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर और पंजीयन विभागांे के कैबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रभार जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में विगत कई दिनों से हो रही घनघोर बरसात के कारण उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात् पर संबंधित जिलों के कलेक्टरों से बात करके स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने संबंधित जिला अधिकारियों को तत्काल स्थिति से नि पटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए ईमानदारी से पूरे प्रयास किए जाए और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाए। श्री अग्रवाल ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को पूरा भरोसा दिलाया।
सुकमा जिलाधिकारी श्री चंदन कुमार से बात कर जिले में बाढ़ के हालात पर जानकारी ली। कलेक्टर चंदन कुमार ने जानकारी दी कि अति वृष्टि के कारण शबरी नदी उफान पर है जिसके कारण सुकमा में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और आम जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। कलेक्टर ने आगे बताया कि राहत शिविरों का निर्माण करा लिया गया है और आम जनता की सुविधा के लिए आवश्यक सामग्रियां जुटा ली गई हैं। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहंुचाने के निर्देश सुकमा कलेक्टर को दिए हैं।
कलेक्टर सुकमा ने जानकारी दी कि नगर पालिक क्षेत्र सुकमा के 29 नागरिकों, ग्राम गादीरास के 30 और कोतरा के 55 नागरिकों को राहत शिविरों में आश्रय दिया गया है। उन्होनंे आगे बताया कि कोतरा के लौहण्डीपारा के मंगल सिंह एवं तुलाराम के मकान बाढ़ की वजह से गिर जाने के कारण तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। सुकमा कलेक्टर ने मंत्री को बताया कि सुकमा नगर हाई स्कुल को राहत शिविर के रूप में स्थापित किया गया है तथा पुराने जिला अस्पताल को अस्थायी रूप से चालु किया गया है। प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को राहत शिविरों में रखा गया हैै। सुकमा-जगदलपुर, सुकमा-कोंटा, और सुकमा-मलकानगिरी मार्ग में जल भराव की स्थिति को आवाजाही हेतु पुलिस बल तथा प्रशासन के द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार राजस्व मंत्री ने दंतेवाड़ा के जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा और बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर श्री वेंकट से भी जिले में बाढ़ की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है लेकिन अभी तक हालात् काबू में हैं। यथावश्यकता प्रभावितों को तत्काल राहत पहंुचाने के लिए हर प्रकार से व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। श्री अग्रवाल ने शासन के स्तर पर तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आश्वस्त किया।
राजस्व मंत्री जी ने बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बचाव एवं राहत के लिए पूरी तैयारीयां सुनिश्चित करने कहा है। उन्होने इस संबंध में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए अवगत कराने निर्देशित किया है। मंत्री जी ने अतिवर्षा पर सतत् निगरानी रखने और विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए सतर्कता एवं बचाव की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होने प्रशासन से अपेक्षा की है कि बाढ़ राहत एवं बचाव दल को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती किया जाना सुनिश्चित करें।
