भूतपूर्व सैनिक शंकर सिंह भैसोड़ा ने कोरोना वारियर्स को फूलों का बुकी बनाकर थल थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट, रेडक्रॉस के सदस्य नवराज भैसोड़ा एव पूरे पुलिस के जवानों को संम्मानित किया।

उत्तराखण्ड

न्यूज होम लाइव नेटवर्क टीम के साथ पूजा कार्की की रिर्पोट

थल के बलतिर के भूतपूर्व सैनिक शंकर सिंह भैसोड़ा ने कोरोना वारियर्स को अपने बगीचे के फूलों से फूलों का बुकी बनाकर थल थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट, रेडक्रॉस के सदस्य नवराज भैसोड़ा एव पूरे पुलिस के जवानों एवं महिला जवानों को सम्मानित जिला पंचायत सदस्य बंशी धर भट्ट, भाजपा नेता महिराज सिंह भैसोड़ा, के साथ किया, शंकर सिंह भैसोड़ा ने अपनी बागवानी मे लीलीयम का फूल जो इससे पहले दिल्ली की आजाद मण्डी मे भेजते थे जो की एक स्टिक फूल की किमत 50 रुपये होती है, इस बार कोरोना के चलते सारे फूल बागवानी मे रह गये थे, शंकर सिंह भैसोड़ा ने इस बार कोरोना बीमारियों से लडऩे वाले योद्धाओं को यह लीलीयम के फूल भेट कर उनका सम्मान बढाया, इस मौके पर उन्नति स्वयं सहायता समुह के अध्यक्ष मदनमोहन उपाध्याय, रेडक्रॉस सदस्य नवराज सिंह भैसोड़ा, भाजपा नेता महिराज सिंह भैसोड़ा, जिला पंचायत सदस्य बन्शीधर भट्ट, एस आई बालकृष्ण आर्या, फकीर राम, महिला का. सावत्री सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Share This News