9 पहाड़ी जनपदों में दुकानें खुलने के समय को लेकर उत्तराखंड सरकार ने वापस लिया अपना फैसला।

न्यूज होम लाइव नेटवर्क

देहरादून। आज रविवार 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि कल सोमवार 27 अप्रैल से पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा। सरकार ने कल पर्वतीय जिलों में दी गई छूट का फैसला वापस ले लिया है। आज सरकार ने पूरे राज्य में एक ही व्यवस्था सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक को लागू कर दिया है। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा उपस्थित थे।

Share This News