देवाल विकास खंड में आयोजित हुई बहुउद्देशीय शिविर में अंतिम समय पर जिलाधिकारी के नही आने पर तमाम फरियादी मायूस होकर लौटे।
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। लंबे समय बाद देवाल विकास खंड में आयोजित हुई बहुउद्देशीय शिविर में अंतिम समय पर जिलाधिकारी के नही आने पर तमाम फरियादी मायूस होकर लौट पड़े।कई फरियादियों ने तो डीएम के शिविर में नही आने पर लिखि फरियाद तक को दर्ज नही करवाया।
पिछले एक सप्ताह से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देवाल संगम मैदान में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार होने से देवाल एवं थराली विकासखंडों में शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। शिविर को लेकर तहसील प्रशासन थराली, देवाल के साथ ही विकासखंड कार्यालय देवाल के द्वारा भी बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का खूब प्रचार किया था। जिससे शनिवार को भारी संख्या में फरियादी देवाल पहुंचे और उन्होंने अपनी फरियाद लिखना शुरू कर दिया किंतु जैसे ही सुबह 10 बजें फरियादियों को मालूम हुआ कि जिलाधिकारी की शासन से जरूरी बैठक होने के कारण वे शिविर में नही पहुंचेंगे और उनके प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी शिविर की अध्यक्षता करेंगे।तो काफी संख्या में फरियाद देवाल बाजार से ही शिविर स्थल संगम मैदान तक भी नही गए, जबकि कई फरियादी आयोजन स्थल पर तों पहुंचे किंतु उन्होंने अपनी लिखित फरियाद दर्ज नही करवाईं। दरअसल पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से जिलाधिकारी का थराली, देवाल में कोई भी जनसंवाद कार्यक्रम नही हो पाया हैं।जिसके चलते शनिवार को आयोजित हुए बहुउद्देशीय शिविर को लेकर क्षेत्रीय लोगों में सुबह तक गजब का उत्साह था, किंतु अंतिम समय में जिलाधिकारी के ना आ पाने के चलते लोगों में निराशा व्याप्त हो कर रह गई हैं।
