बेरीनाग राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डीआर टम्टा के सेवानिवृति पर विदाई दी।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य दरपान राम टम्टा को सेवानिवृति पर विदाई दी गयी। इस दौरान सुरेन्द्र ग्वासीकोटी ने भावपूर्ण शब्दों में उनके कार्यों को स्मरण करते हुए अश्रुपूरित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में हरि प्रसाद लोहिया ने मंचासीन अधिकारियों को परिचय कराया।
उसके बाद वातावरण करूण भाव से भर गया। राजकीय इण्टर कालेज में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को विदाई देते। हरि प्रसाद लोहिया,सुरेश टम्टा,नवीन चन्द्र आर्य, भूपेन्द्र कुमार,कुलदीप चन्द्र, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, किशोर चन्याल,जगदीश प्रसाद,दीपक टम्टा,जगदीश चन्याल,राम लाल,पीआर कोहली, संजीव कोहली,रमेश पंत, भगवती प्रसाद पंत,विमल पंत, विजेश पंत,पयूष पंत,अनिल ह्यूमन,पूरन कुमार,सीमा टम्टा,गंगा आर्या, प्रताप राम,सहित कई लोग मौजूद रहे।