सीमा सुरक्षा बल एसएसबी ने सहायक कमांडेंट शहीद चारु चंद्र पाठक  को दी श्रदान्जलि ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग सीमा सुरक्षा बल एसएसबी ने सहायक कमांडेंट शहीद चारु चंद्र पाठक  के शहीद दिवस का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में किया।

जिसमें उन्हें  शहीद चारू चंद्र पाठक को  श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया ।मौके पर विगत लंबे समय से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समाजसेवियो एवं शहीद के परिजनों द्वारा मंडोली दबौली मोटर मार्ग का नाम शहीद की नाम पर किया जाने के  प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसे अपनी घोषणा में सम्मिलित किया गया था अब शहीद चारू चंद्र पाठक  के पैत्रिक गांव उपराडा पाठक को जाने वाली सड़क मंडोली दबौली मोटर मार्ग का नाम सहायक कमांडेंट शहीद चारु चंद्र पाठक के नाम किए जाने के शासनादेश की प्रति उनके परिजनों और एसएसबी के अधिकारियों को दी।

इस मौके पर कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के प्रधानाचार्य  मनोहर सिंह क्वीरियाल ,जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह धानिक  शहीद के परिवारजन जीवन पाठक  सहित राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के एनसीसी के छात्र-छात्राएं सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This News