यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, तीन की मौत..26 घायल

एनएचएल नेटवर्क।

उत्तरकाशी।  गंगोत्री हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होने के बाद करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई और इसके चलते भागीरथी नदी में गिरने से बच गई। हादसे में तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 26 घायल हैं। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है। तीर्थयात्री गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। बस में 29 लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार रात 9:15 बजे हुआ। बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीमों ने कड़ी मशक्कत कर यात्रियों को निकाला।

पेड़ से अटकी बस
गंगनानी में हुए हादसे में बस पेड़ पर नहीं अटकती तो ज्यादा मौतें होतीं। बस के पेड़ पर अटकने से एक घंटे तक यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। हालांकि बाद में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई। लेकिन अन्य 26 को बचा लिया गया। 20 से 25 मीटर खाई में लुढ़कने के बाद एक पेड़ पर बस उल्टा अटक गई, जिससे वह गहरी खाई और भागीरथी नदी में गिरने से बच गई। मंगलवार के दिन यह पेड़ एक तरह से यात्रियों के लिए संकटमोचक सिद्ध हुआ। हादसे की सूचना पर बाद में रेस्क्यू टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर बस में फंसे घायलों को खिड़कियों से बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे के बाद सूचना मिलते ही गंगनानी चौकी इंचार्ज हरिमोहन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बस(संख्या UK 06 PA 1218) ऊधमसिंह नगर की थी।

चढ़ाई पर पिकअप नहीं बनने से हुआ हादसा
एसपी अर्पण यदुवंशी गंगनानी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय व रुद्रपुर निवासी भूपेंद्र सिंह हादसे का कारण पूछा तो दोनों ने आपबीती सुनाई। ड्राइवर के कैबिन में बैठे लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी।
उन्होंने बस चालक को बस की गति धीमी कर पिकअप बनाने के लिए कहा था, उतराई के बाद अचानक चढ़ाई आई तो ब्रेक नहीं लगे। भूपेंद्र सिंह ने भी बस के ब्रेक नहीं लगने को हादसे की वजह बताया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिन यात्रियों से उन्होंने बात की उन्होंने ब्रेक नहीं लगने को ही हादसे का कारण बताया है। लेकिन हादसे की असल वजह तो जांच के बाद ही पता चलेगी।

Share This News