श्री नाग महोत्सव में दूसरे दिन बच्चों ने दिखाया रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग बेरीनाग नगर के जीआईसी मैदान में श्री नाग महोत्सव के दूसरे दिन दोपहर से स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दूसरे दिन मुख्य अतिथि महेश रौतेला अवर अभियंता जल संस्थान, विष्ट अतिथि गंगा आर्या प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री नाम महोत्सव राजकीय प्राथमिक पाठशाला विद्यालय भट्टी गांव,द एकलव्य एकेडेमी चौकोडी, राजीव गाँधी अभिनव विघालय, साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग, द आर्यन पब्लिक स्कूल, मल्लिकाअर्जुन पब्लिक स्कूल, हिमालया इंटर कालेज चौकोडी, साधना इंटर कालेज खितौली , जी आई सी बेरीनाग, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल,ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, दो एशियन पब्लिक स्कूल चौकोड़ी, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल राजकीय महाविद्यालय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस दौरान अध्यक्ष अमित पाठक, जीवन धानिक, सुरेश टम्टा, अनिल हूयमन, मनमोहन मेहता, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी , आशा भैसोड़ा, राजेश कुमार पन्त,लता सनवाल, पलक जोशी, पायल जोशी, भूपेश बाफिला। कार्यक्रम में संचालन जीवन धानिक, गोविन्द भण्डारी, नानू बिष्ट ने किया।
