जिपं सदस्य मर्तोलिया के भाई का सड़क हादसे में निधन, शोक।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता सुशील खत्री।
पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के भाई व पत्रकार वीरेन्द्र मर्तोलिया उर्फ वीरू का सड़क हादसे में एक दिन पूर्व निधन होने पर कई सामाजिक व पत्रकार संगठनों ने शोक प्रकट किया है।
बुधवार को उनका यहां जिला मुख्यालय शव लाया गया। पीएमएस जेएस नबियाल ने बताया कि यहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मंगलवार को मुनस्यारी से जौलजीबी अपनी कार से आते समय बरम के समीप हुए सड़क हादसे में उनकी घटनास्थल में ही मौत हो गई थी। इस हादसे पर इधर सीयूमो, उक्रांद, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) शोक जताया है। बुधवार को संगठन से जुड़े पत्रकारों ने पत्रकार वीरेन्द्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। डॉ. नरेश कांडपाल, जिलाध्यक्ष सुशील खत्री, संतोष आर्यन, प्रकाश पांडेय, राकेश वर्मा, सुरेंद्र आर्या, महेश पाल, प्रमोद दिगारी, पूरन पांडे, राकेश तिवारी, अनिल कार्की, गोविंद चावला, जीवन धानिक, कैलास चन्याल, हरगोविंद रावल, प्रदीप सेक्रियाल, मनोज बोथ्याल, डॉ. दुर्गाप्रसाद आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।
——-