कांग्रेस कमेटी बेरीनाग की मासिक बैठक सम्पन्‍न

न्‍यूज होम लाइव नेटवर्क

बेरीनाग ।  कांग्रेस कमेटी बेरीनाग की मासिक बैठक कांग्रेस कमेटी बेरीनाग मंडल अध्यक्ष दीपक नेवालिया के संरक्षण में सम्पन्‍न की गई जिसमे बूथों का गठन व बूथों की मजबूती की चर्चा की गई साथ ही 2022 विधान सभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई बैठक में पूर्व राज्य मंत्री खजान गुड्डू पूर्व विधायक नारायण राम आर्या पूर्व व्लाक प्रमुख रेखा भंडारी भीम कुमार मनोज साहनी मोहन सिंह कार्की मदन राम धर्मेंद्र सिंह बाला दत्त धारियाल मोती सिंह धानिक पंकज सिंह बोहरा बलवंत सिंह धानिक रमेश सिंह ओम प्रकाश पंत हिमांशु आगरी और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित रहे।

Share This News