एसपी से एससपी बनें विजय अग्रवाल , डीजीपी ने कंधे पर स्टार लगाकर दी बधाई।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नये साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में सभी आईपीएस अफसरों को स्टार सेरेमनी हुई , जिसमें डीजीपी अशोक जुनेजा ने उनके कंधों में सितारे लगाये और उन्हें बधाई दी। इस प्रमोशन में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) से सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) बनाये गये आईपीएस अधिकारी विजय अग्रवाल भी शामिल हैं। यह पदोन्नति राज्य के पुलिस बल के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है और इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। राज्य के विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद पुलिस बल की संचालन क्षमता में सुधार की उम्मीद की जा रही है , खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में। इस कदम से राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही पुलिस बल के भीतर प्रमोशन और नये नेतृत्व को प्रोत्साहन भी मिलेगा। इस स्टार सेरेमनी में सभी आईपीएस अधिकारियों के कंधों में डीजीपी ने सितारे लगाकर उन्हें बधाई दी। इनमें 05 डीआईजी को आईजी , 07 एएसपी को डीआईजी और 08 एसपी को एएसपी पद पर प्रमोट किया गया है , वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने की वजह से जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इस स्टार सेरेमनी में डीआईजी राम गोपाल गर्ग , दीपक झा , बालाजी राव , अभिषेक शांडिल्य , जितेंद्र सिंह मीणा को आईजी बनाया गया है। वहीं एसएसपी से डीआईजी बनने वाले अधिकारी गोवर्धन राम ठाकुर , टी०आर० कोशिमा , लाल उमेद सिंह , संतोष सिंह , अजातशत्रु बहादुर सिंह , कल्याण ऐलेसेला एवं प्रशांत ठाकुर हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ पुलिस बनने वाले अधिकारियों में राजेश अग्रवाल , विजय अग्रवाल , शशिमोहन सिंह , रामकृष्ण साहू , राजेश कुकरेजा , आशुतोष सिंह , श्वेता राजमणि और विवेक शुक्ला शामिल हैं।
